भिवानी: प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला भिवानी के धनाना गांव में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याएं सुनी और उनका निवारण किया. दुष्यंत चौटाला ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि जनता को परेशान नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार को एक वर्ष हुआ है. एक वर्ष में सरकार ने बहुत सारी उपलब्धियां हासिल की हैं.
दुष्यंत ने कहा कि कोरोना काल में सरकार ने जनता को काफी राहत दी है. जनता को परेशानियां ना हो इसके लिए व्यवस्था की है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सरकार किसानों के हितों पर भी कार्य कर रही है. किसी भी हालत में मंडियां बंद नहीं होंगी. कांग्रसी प्रदेश की जनता को बहकाने का प्रयास कर रहे है लेकिन जनता को बहकने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि न तो एमएसपी बंद होगा न ही मंडिया बंद होंगी. बल्कि मंडियों को ओर अधिक मजबूत किया जा रहा है.