भिवानी: कोरोना के साथ-साथ भिवानी में अब डेंगू के मरीजों की भी तादात बढ़ने लगी है. डेंगू के काफी मरीज भिवानी के नागरिक अस्पताल सहित विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. जिले में पहले से कोरोना के मामले बढ़ रहे है. ऐसे में अब लोगों को काफी सावधानी रखनी होगी, तब ही डेंगू पर रोक लगाई जा सकती है.
जिला प्रशासन की ओर से कहा गया कि अगर आपके आसपास या घर के कूलर में पानी जमा है तो आप सचेत हो जाइए. इस पानी में डेंगू का मच्छर हो सकता है. जो आपको व आपके परिवार को बीमार कर सकता है. इसलिए अपने घर और घर के आसपास पानी जमा न होने दें.
वहीं चौधरी बंसीलाल नागरिक अस्पताल की लैब में लगातार डेंगू टेस्ट किए जा रहे हैं. डेंगू से व्यक्ति के प्लेटलेट्स तेजी से कम होने शुरू हो जाते हैं. अगर समय पर इलाज न मिले तो व्यक्ति की मौत भी हो सकती है, इसलिए घर में अच्छा खाना खाएं और मच्छर से बचाव रखें.