भिवानी: जिले के खरकड़ी सौहान स्थित पंप हाउस नंबर एक पर अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को निकलवाकर पोस्टमार्टम के बाद भिवानी नागरिक अस्पताल भिजवाया.
बताया जा रहा है कि निगांना कैनाल के खरकड़ी सौहान में स्थित पंप पर एक शव पानी में तैर रहा था. जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से बाहर निकालवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिवानी अस्पताल भेज दिया.