भिवानी: जिले के जिताखेड़ी गांव में वीरवार को सड़क के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों द्वारा शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी गई. जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में भिजवाया.
पुलिस जांच अधिकारी एसआई लालजीत ने बताया कि सूचना मिली थी कि खेतों में सडक़ के पास एक अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची थी. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा की व्यक्ति की मौत किन कारणों से हुई है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.