भिवानी:जिले के गांव हालुवास में बीती रात दबंगों ने गांव में आई एक बारात में दूल्हे की गाड़ी के शीशे सिर्फ इसलिए तोड़ दिए क्योंकि बाराती डीजे पर नाच रहे थे.
गांव में दबंगई करने वाले युवाओं ने गांव में आई बरात को डीजे बजाने से मना किया तो बारातियों ने उसका कारण जानना चाहा. इसी बात से नाराज होकर गांव के दबंगों ने पिछड़ा वर्ग की बारात के दूल्हे की गाड़ी के शीशे तोड़ दिए.
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि चरखी दादरी जिले के गांव बोंद से एक बारात गांव हालुवास में आई थी. गांव में दबंगों को डीजे पर नाचते बारातियों की खुशी बर्दाश्त नहीं हुई. जिसके बाद गांव के इन दबंगों ने शराब के नशे में जातिसूचक गालियां देते हुए अभद्र भाषा का प्रयोग किया और दूल्हे की गाड़ी के शीशे चकनाचूर कर दिए.