हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

कर्ज में डूबे भतीजे ने चाचा के खाते से उड़ाए 4 लाख से ज्यादा रुपए, गिरफ्तार - भिवानी साइबर सेल पुलिस

भिवानी में एक भतीजे ने अपना कर्च उतारने के लिए अपने ही चाचा के साथ ही धोखाधड़ी (Bhiwani Cyber ​​Cell Police) कर डाली. पुलिस खुलासे में पता चला है कि आरोपी महंगे शौक रखता था. अपने शौक की वजह से ही वह कर्ज में डूब गया. कर्ज को चुकाने के लिए उसने अपने चाचा के खाते से रुपए उड़ा लिए.

robbery in Haryana
भिवानी में साइबर फ्रॉड

By

Published : Sep 29, 2022, 5:15 PM IST

भिवानी:हरियाणा के भिवानी में साइबर फ्रॉड (cyber fraud in bhiwani) का मामला सामने आया है, जहां एक भतीजे ने अपने ही चाचा के साथ धोखाधड़ी की है. भिवानी के बैंक कॉलोनी के रहने वाले पीड़ित अशोक शर्मा को उसी के भतीजे ने नेट बैंकिंग के माध्यम से चार लाख 51 हजार रूपये की चपत लगा दी. पीड़ित अशोक ने धोखाधड़ी की सूचना साइबर क्राइम थाना में दी. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी भतीजे नरेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.

जानकारी के मुताबिक आरोपी नरेंद्र बीटेक का छात्र है और चंडीगढ़ में अपने साथियों के साथ एक फ्लैट में रहता है. आरोपी को महंगे शौक ने कर्ज में डुबो दिया है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कर्जा उतारने के मकसद से वारदात को अंजाम देने की बात भी कुबूली है. भिवानी के साइबर थाना प्रबंधक विकास ने बताया कि बैंक कालोनी के रहने वाले अशोक शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके खाते से चार लाख 51 हजार रुपये निकल गए हैं. मामले में जांच के दौरान पता चला कि अशोक के खाते से नरेंद्र नाम के एक व्यक्ति के खाते में रूपये ट्रांसफर हुए हैं.

भिवानी में साइबर फ्रॉड

भिवानी में लूटपाट की घटना (robbery in bhiwani) पर गहराई से जांच करने पर पुलिस को पता चला कि आरोपी नरेंद्र पीड़ित अशोक का ही भतीजा है, जिसने अपने महंगे शौक को पूरा करने और कर्ज उतारने के उद्देश्य से अपने ही चाचा के खाते से रुपये निकलवाए थे. पुलिस ने बताया कि आरोपी नरेंद्र ने 99 हजार रुपये पहले से ही विड्रॉल कर लिए थे. फिलहाल पुलिस ने आरोपी से 28 हजार 315 रुपये बरामद किए हैं. उन्होंने बताया कि 3 लाख 52 हजार रुपये नरेंद्र के खाते में ही हैं. खाते को कार्रवाई के दौरान फ्रीज कराया गया है. इसके अलावा पेटीएम में 30 हजार 900 रुपये हैं, उस खाते को भी फ्रीज कराया गया है.

यह भी पढ़ें-पानीपत में कंपनी के कलेक्शन सुपरवाइजर से 17 लाख की लूट, नकाबपोश बदमाशों ने पुलिस लाइन के पास दिया वारदात को अंजाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details