भिवानी:चैहडकलां के किसान सरकारी भावों पर अपनी फसलों को बेचने के लिए ई-खरीद पोर्टल पर शेड्यूल नहीं लगने से परेशान हैं और मार्केट कमेटी के यहां चक्कर लगा-लगाकर थक चुके हैं. फसल बिक्री का शेड्यूल नहीं लगने से किसानों के माथे पर पसीना व चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं. एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी फसल बिक्री का शेड्यूल नहीं लग रहा है, इसके पीछे गांव की चकबंदी को कारण माना जा रहा है.
गांव का राजस्व रिकार्ड चकबंदी के बाद तैयार हो रहा है और ऑनलाइन पर राजस्व रिकार्ड बीघा व बिस्वा में होने की वजह से खरीद प्रभावित हो रही है. मंडी प्रशासन को इसका विकल्प देना चाहिए ताकि किसान अपनी फसल बेच सके. किसानों ने बाजरा, मूंग तथा कपास की बिक्री के शेड्यूल की मांग की है.