भिवानी :हरियाणा के भिवानी में एसडीएम संदीप अग्रवाल ने किसानों से अपील की है कि जो भी किसान अपनी फसल की खरीद (Crop Purchase in Bhiwani) कराना चाहते हैं वह सरकारी वेबसाइट पर जाकर रजिस्टर कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जो किसान अपने बाजरे की फसल को भिवानी और बावनीखेड़ा की अनाजमंडियों में बेचना चाहते हैं वह ekharid.haryana.gov.in पोर्टल पर जाकर अपनी बाजरा बिक्री का दिन शेड्यूल का चयन कर सकते (Crop purchase on government website) हैं. इसके बाद किसान के रजिस्टर्ड मोबाइल पर यह शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा.
किसान उनके मोबाइल पर आने वाले शेड्यूल के मुताबिक ही अपने बाजरे की फसल को मंडियों में लेकर जाएं, जिससे उन्हें अपनी फसल को बेचने में आसानी हो सके. एसडीएम संदीप अग्रवाल ने कहा कि सरकार की ओर से किसानो की सहूलियत के लिए यह पोर्टल शुरू किया गया है. किसानो को उनके बाजरे को मंडियों में बेचने में किसी तरह की परेशानी न हो इसके लिए किसान खुद सरकारी वेबसाइट पर जाकर अपनी सुविधानुसार अपने शेड्यूल का चयन कर सकते हैं. वे अपने मोबाइल या किसी अन्य माध्यम से ऑनलाइन पोर्टल पर अपने शेड्यूल का चयन कर सकते हैं.