भिवानी:जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं. यहां बदमाश किस कदर बेखौफ हैं, इसकी एक बानगी सब्जी मंडी में देखने को मिली. यहां गुंडागर्दी की लाइव तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गईं. जहां बेखौफ बदमाश एक दुकान में लाठी-डंडों, ईंट और पत्थर से जमकर तोड़फोड़ कर रहे हैं. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जूटी है.
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि भिवानी की नई सब्जी मंडी स्थित दुकान नंबर-34 में दर्जनों की संख्या में बदमाश ईंट, डंडे, लाठी और पत्थर लिए हुए आते हैं और यहां पर दुकान के ऊपर जमकर तोड़फोड़ करते हैं. इसके बाद ये बदमाश जब जाते हैं तो वहां एक चाय बेचने वाले ओम प्रकाश नामक व्यक्ति पर भी जानलेवा हमला करते हैं. बताया जाता है कि ओमप्रकाश को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है.
दुकान नंबर-34 के मालिक हेमंत सैनी ने बताया कि रात 9 बजे के करीब 25-30 बदमाश आते हैं और अचानक से उनकी दुकान पर तोड़फोड़ कर अंदर घुस जाते हैं. हेमंत की माने तो उन्होंने दुकान के शीशे तोड़े, अंदर तोड़फोड़ की, दो मोबाइल और एक लेपटॉप भी तोड़ दिया और 45-46 हजार रुपये लेकर फरार हो गए.