भिवानी:प्रदूषण रोकने और कोरोना के बढ़ते केसों के चलते भिवानी के उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने जिले में पटाखों की बिक्री व पटाखे चलाने पर पूर्णरूप से प्रतिबंध लगाया है. सभी एसडीएम, राजस्व व अन्य अधिकारियों को पुलिस की मदद से आदेशों की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.
उपायुक्त ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण निरंतर बढ़ रहा है और दीपावली पर पटाखों के चलाने से ये प्रदूषण और भी अधिक बढ़ जाएगा. इससे बच्चों, बुजुर्गों व कोरोना से पीड़ित लोगों की सेहत पर अधिक प्रभाव पड़ेगा. ऐसे में किसी भी प्रकार के पटाखों की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया गया है.