भिवानी: जिले में कोरोना वायरस को लेकर राहत देखने को मिल रही है. पिछले 15 दिनों से कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है. मंगलवार को जिले में कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया. वहीं 10 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर चले गए.
जिला कोऑर्डिनेटर डॉ. राजेश कुमार ने बताया जिले में कोरोना वायरस को लेकर लोगों को लगातार जागरूक करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इसका असर अब देखने को मिल रहा है. पिछले 15 दिनों से जिले में 10 से कम नए केस सामने आ रहे हैं. वहीं स्वस्थ होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. उन्होंने बताया कि हम सभी को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना चाहिए. तभी जाकर कोरोना के खिलाफ जारी इस जंग को जीता जा सकता है. वहीं उन्होंने बताया कि पिछले 15 दिनों से कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है.
जिले में 12 जुलाई को कोरोना के 13 नए केस सामने आए और 12 ठीक हुए, 13 जुलाई को कोरोना के 9 केस सामने आए और 17 ठीक हुए, 14 जुलाई को 7 नए केस आए और 31 ठीक हुए, 15 जुलाई को 4 नए केस आए और 17 ठीक हुए, 16 जुलाई को 7 नए केस आए और 48 ठीक हुए, 17 जुलाई को एक नया केस सामने आया, 18 जुलाई को 20 नए केस आए और 10 ठीक हुए, 19 को दो नए केस आए और 16 ठीक हुए.