भिवानी: जिले के बैंकों के कर्मचारियों को अब कोरोना वायरस अपनी चपेट में ले रहा है. भिवानी की एक्सिस बैंक के तीन कर्मचारी अब तक कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अब आईसीआईसीआई बैंक का एक कर्मचारी कोरोना संक्रमित मिला है. लेकिन अब तक इन बैंकों को बंद नहीं किया गया है. जिससे उपभोक्ताओं और बैंक कर्मचारियों में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.
बता दें कि एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक भिवानी के नामी बैंक हैं. जिसमें शहर के हजारों उपभोक्ताओं के खाते खुले हुए हैं. लोगों का रोजाना बैंक में आना जाना लगा रहता है. अगर बैंक प्रशासन द्वारा शीघ्र कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई तो ये कोरोना संक्रमण काफी फैल सकती है.
जब इस बारे में बैंक उपभोक्ता हर्ष गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बैंक प्रशासन द्वारा इस मामले में सुरक्षा के कड़े कदम उठाने चाहिए. अगर बैंक प्रशासन सुरक्षा के प्रबंध नहीं करता तो स्थानीय प्रशासन द्वारा बैंक प्रशासन के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.
एक अन्य बैंक उपभोक्ता विकास वशिष्ठ ने बताया कि बैंकों की लापरवाही के कारण कर्मचारी कोरोना संक्रमित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी बैंक में करोना संबंधित कोई भी हिदायत नहीं मानी जाती. ना ही बैंकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाता है और ना ही उपभोक्ताओं को अंदर आने पर सैनिटाइजर से हाथ साफ किए जाते हैं. जिस कारण बैंकों से कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बना हुआ है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा में आंधी-तूफान ने मचाया कहर, कई जगह उखड़े खंभे, उड़ गया पुलिस का बूथ