हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: विद्यानगर कॉलोनी के लोगों ने साफ-सुथरी गलियों को तोड़कर फिर बनाने का लगाया आरोप - भिवानी पक्की गलियां तोड़ने का मामला

भिवानी के विद्यानगर में साफ-सुथरी गलियों को तोड़कर दोबारा बनाए जाने का आरोप है. विद्यानगर के लोगों का कहना है कि कॉलोनी में गलियां पक्की बनीं हुई हैं, लेकिन इसके बावजूद भी गलियों को दोबारा तोड़कर बनाया जा रहा है. उनका कहना है कि जनता के पैसे को बर्बाद किया जा रहा है.

Case of rebuilding paved streets In Bhiwani
विद्यानगर में साफ-सुथरी गलियों तोड़कर दोबारा बनाने का मामला

By

Published : Sep 17, 2020, 6:46 PM IST

भिवानी:शहर की विद्यानगर कॉलोनी में साफ-सुथरी गलियों को तोड़कर दोबारा बनाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कॉलोनी में गलियां पक्की बनीं हुई हैं, लेकिन इसके बावजूद भी गलियों को दोबारा तोड़कर बनाया जा रहा है. जिसका विद्यानगर के स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. जिसके चलते कुछ गलियों को तोड़ने से बचा लिया गया है, लेकिन कुछ गलियों को तोड़ दिया गया है.

वीरवार को भी विद्यानगर के शिवाजी मार्ग के साथ लगती एक साफ सुथरी गली पर एक इंच मिट्टी डालकर बनाना शुरू कर दिया गया. जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया. जिसके बाद निर्माण कार्य बीच में रोक दिया गया. वहीं भिवानी जन संघर्ष समिति के सदस्य इस समस्या को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त से मिले और गली निर्माण कार्य में चल रहे भ्रष्टाचार से अवगत कराया.

स्थानीय निवासी एडवोकेट रमेश ने आरोप लगाया कि भिवानी नगर पालिका में भारी भ्रष्टाचार व्याप्त है. ठेकेदारों और ब्लॉक बनाने वाली फैक्ट्रियों के मालिकों के साथ मिलकर साफ-सुथरी गलियों को तोड़कर दोबारा बनाया जा रहा है. जो कि सरासर गलत है. उनका कहना है कि जनता के पैसे को बर्बाद किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि भिवानी में सैकड़ों गलियां कच्ची पड़ी हैं, लेकिन उन गलियों को नहीं बनाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में 62 फीसदी महिलाएं एनीमिया की शिकार, शादी की उम्र बढ़ने से क्या बदलेगी जिंदगी?

ABOUT THE AUTHOR

...view details