भिवानी:शहर की विद्यानगर कॉलोनी में साफ-सुथरी गलियों को तोड़कर दोबारा बनाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कॉलोनी में गलियां पक्की बनीं हुई हैं, लेकिन इसके बावजूद भी गलियों को दोबारा तोड़कर बनाया जा रहा है. जिसका विद्यानगर के स्थानीय लोगों ने विरोध किया है. जिसके चलते कुछ गलियों को तोड़ने से बचा लिया गया है, लेकिन कुछ गलियों को तोड़ दिया गया है.
वीरवार को भी विद्यानगर के शिवाजी मार्ग के साथ लगती एक साफ सुथरी गली पर एक इंच मिट्टी डालकर बनाना शुरू कर दिया गया. जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया. जिसके बाद निर्माण कार्य बीच में रोक दिया गया. वहीं भिवानी जन संघर्ष समिति के सदस्य इस समस्या को लेकर अतिरिक्त उपायुक्त से मिले और गली निर्माण कार्य में चल रहे भ्रष्टाचार से अवगत कराया.