हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी को बिजली मंत्री की सौगात, धनाना गांव में जल्द शुरु होगा 33 केवी का बिजली घर का निर्माण कार्य - bhiwani latest news

बिजली से जूझ रहे हरियाणा के लिए एक अच्छी खबर है.भिवानी में जल्द ही 33 किलोवाट का बिजली घर बनाया जायेगा. बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने इसकी जानकारी दी.

power minister ranjeet chautala in bhiwani
power minister ranjeet chautala in bhiwani

By

Published : Apr 30, 2022, 6:27 PM IST

भिवानी:भीषण गर्मी के बीच देश के कई राज्य बिजली संकट से भी जूझ रहे हैं. हरियाणा में कई घंटे के पावर कट से लोग परेशान हैं. सबसे ज्यादा छोटे उद्योग करने वाले व्यापारी परेशान हैं. क्योंकि कई घंटे बिजली ना रहने के चलते उन्हें भारी नुकसान हो रहा है. इसी बीच हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत चौटाला ने भिवानी के लोगों के लिए एक अच्छी खबर दी है. रणजीत चौटाला ने शनिवार को भिवानी के गांव धनाना में बहुत जल्द ही 33 किलोवाट के बिजली घर शुरु करवाने का वादा किया.

बिजली मंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में लोगों को निश्चिततौर पर बिजली कट का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन यह केवल सप्ताहभर की समस्या है. इसके बाद प्रदेश में बिजली समस्या से निजात मिल जाएगी. रणजीत चौटाला ने कहा कि खेतों में ट्यूबवेल के लिए बिना कट के पांच घंटे बिजली आपूर्ति प्रदान की जाएगी. बिजली मंत्री ने ये भी वादा किया कि पिछले दो साल में कोरोना काल के दौरान प्रदेश के 6 हजार 304 गांवों में से 5 हजार 600 गांवों में 24 घंटे बिजली आपूर्ति प्रदान की है. इस दौरान प्रदेश के उद्योग बंद रहे हैं. लेकिन अब दिल्ली की आबादी भी फरीदाबाद, गुरुग्राम, बहादुरगढ़ व सोनीपत आदि क्षेत्र में आ रही है, जिससे प्रदेश में बिजली की खपत बढ गई है.

बिजली मंत्री ने भिवानी के गांव धनाना में बहुत जल्द ही 33 किलोवाट के बिजली घर का निर्माण कार्य शुरु करवाए जाने का वादा किया. गांव धनाना निवासी हैंडबॉल कोच स्व. कुलजीत सिंह सीपा की तीसरी पुण्यतिथि पर शनिवार को गांव के भिवानी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय परिसर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में बिजली मंत्री रणजीत सिंह चौटाला मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने पहुंचे था. इस मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बिजली मंत्री ने कहा कि कुलजीत सिंह सीपा ने हमेशा साफ-सुथरी और सिर उठाकर जीने वाली राजनीति की है.

कार्यक्रम के दौरान बिजली मंत्री ने स्व. कोच सीपा की प्रतिमा के समक्ष अपने श्रद्धासुमन अर्पित किए। बिजली मंत्री ने कोच सीपा की मां और सीपा की धर्मपत्नी संतोष देवी को शॉल ओढाकर सम्मानित किया. रणजीत चौटाला ने कहा कि चौ. देवीलाल के परिवार का धनाना, तालू और मुंढाल क्षेत्र के साथ वर्षों से गहरा नाता रहा है. देवीलाल के न्याय युद्ध के दौरान भी यहां के क्षेत्र के लोगों ने उनका साथ दिया था. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने केंद्र व प्रदेश में कई सालों तक राज किया है. लेकिन अब हालात बदल चुके हैं. सत्ता हमेशा किसी के साथ नहीं रहती.

हरियाणा बनने के बाद करीब 28 साल कांग्रेस का शासन रहा है. अब राज बदलने पर किसी को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने ग्रामीणों से भाजपा के साथ जुड़ने की अपील की. बिजली मंत्री ने गांव की गौशाला के लिए तीन लाख रुपए सहायता राशि देने की घोषणा की. ग्रामीणों की मांग पर बिजली मंत्री ने कहा कि हैंडबाल के खेल मैदान में लाइटें लगवाने का काम करवाया जाएगा. इसके अलावा इस खेल मैदान में ट्रांसफार्मर भी लगवाया जाएगा.

ये भी पढ़ें-प्रदेश में बिजली किल्लत को लेकर डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला बोले- अभी एक हफ्ते तक रहेगा यही हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details