भिवानी: सीएम फ्लाइंग टीम ने भिवानी जिले के गांव तिगड़ाना से एक मुर्गी फार्म पर गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारकर 104 कमर्शियल व घरेलू गैस सिलेंडर पकड़ने में सफलता हासिल की है. मुख्यमंत्री उड़न दस्ते को आशंका है कि यहां से गैस सिलेंडरों की कालाबाजारी की जाती थी. अब सीएम फ्लाइंग की टीम इस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़े- रेल मंत्री का देश को आश्वासन, रेलवे भारत की सम्पत्ति, नहीं होगा निजीकरण
मुख्यमंत्री उड़न दस्ते को सूचना मिली थी कि गांव तिगड़ाना के मुर्गी फार्म पर बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर एकत्रित करके रखे हुए हैं. इस सूचना के आधार पर सीआईडी इंस्पेक्टर आजाद सिंह व सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार की अगुवाई में सीएम फ्लाइंग ने मुर्गी फार्म पर छापा मारा तो वहां बड़ी संख्या में गैस सिलेंडर रखे पाए गए.
ये भी पढ़े- लड़ाई अभी बाकी है: टिकरी बॉर्डर पर किसानों ने किया ये नया इंतजाम
सीएम फ्लाइंग ने 104 गैस सिलेंडर को अपने कब्जे में ले लिया है. इनमें से कुछ सिलेंडर घरेलू हैं तो कुछ कमर्शियल हैं. पुलिस ने इस संबंध में कुछ व्यक्तियों को पकड़े जाने की बात भी कही है.