हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: सीएम फ्लाइंग ने अवैध तरीके से लकड़ी सप्लाई करने वाले 32 वाहनों को किया जब्त - green wood supply in Bhiwani

सीएम फ्लाइंग इंस्पेक्टर आजाद सिंह ढ़ांडा के नेतृत्व में वन विभाग के साथ संयुक्त टीम गठित करके तोशाम में कार्रवाई की और हरियाणा व राजस्थान से लाई गई हरी लकड़ियों से भरी गाड़ियों को पकड़ा.

Bhiwani
Bhiwani

By

Published : Apr 2, 2021, 11:02 AM IST

भिवानी: सीएम फ्लाइंग ने तोशाम में आरा मशीनों पर हरी लकड़ी सप्लाई करने वाले 32 वाहनों को जब्त किया गया. सीएम फ्लाइंग द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र के आरा मिल मालिकों व लकड़ी सप्लाई करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया.

सीएम फ्लाइंग ने सुबह 6 बजे हरी लकड़ियों से भरी 36 गाड़ियों को पकड़ा. बाद में चार गाड़ियों में जंगली नीम होने पर उन्हें छोड़ दिया गया. सीएम फ्लाइंग को गुप्त सुचना मिली थी कि तोशाम में आरा मशीनों पर हरी लकड़ियों की सप्लाई होती है.

ये भी पढ़े- आज गेहूं की सरकारी खरीद का दूसरा दिन, शाहबाद मंडी में पहले दिन हुई 80 क्विंटल खरीद

सीएम फ्लाईंग इंस्पेक्टर आजाद सिंह ढ़ांडा के नेतृत्व में वन विभाग के साथ संयुक्त टीम गठित करके तोशाम में कार्रवाई की और हरियाणा व राजस्थान से लाई गई हरी लकड़ियों से भरी गाड़ियों को पकड़ा. गाड़ी मालिकों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए पंजाब लैंड प्रिजर्वेशन एक्ट 1900 की धारा 4 के तहत वन विभाग द्वारा फॉरेस्ट ऑफिस रिपोर्ट दर्ज करके सभी गाड़ियों को वन विभाग तोशाम द्वारा अपने कब्जे में ले लिया गया है जिनको पर्यावरण अदालत कुरुक्षेत्र में 2 अप्रैल को पेश किया जाएगा.

इस अवसर पर इंस्पेक्टर आजाद सिंह ढांडा सीएम फ्लाइंग स्क्वाड रोहतक के नेतृत्व में उपनिरीक्षक राजवीर सिंह, उपनिरीक्षक अनूपसिंह, उपनिरीक्षक सतपाल सिंह, एएसआई नरेंद्र, कृष्ण कुमार, प्रदीप व वन विभाग की तरफ से कैलाश चंद्र रेंज ऑफिसर भिवानी व जयपाल राठी रेंज अफसर तोशाम की संयुक्त टीम ने कार्यवाही की है. तोशाम में लगभग 100 से अधिक आरा मिलें हैं और यहां से लकड़ियों को चीर कर विभिन्न स्थानों पर भेजी जाती हैं. वन विभाग आंखें मूंदकर बैठा रहा लेकिन हरी लकड़ियों का खेल जारी रहा.

ये भी पढ़े- हरियाणा में रोजाना सुनी जाएगी लोगों की समस्याएं, अनिल विज ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

इससे पहले भी लोहारू में हरी लकड़ियों की भरी गाड़ियों को पकड़ा गया था लेकिन तोशाम में वन विभाग फिर भी नींद से नहीं जागा और भारी तादाद में लकड़ियों की तस्करी जारी रही. पिछले काफी दिनों से राजस्थान से हरियाणा में हरी लकड़ियों की तस्करी की जा रही है. हरी लकड़ियों से लदे वाहन बेखौफ होकर राजस्थान व हरियाणा तोशाम में आते हैं.

सीएम फ्लाइंग उपनिरीक्षक राजबीर सिंह ने बताया कि सीएम फ्लाइंग काफी दिनों से अवैध रूप से लकड़ी की सप्लाई के बारे में जानकारी मिल रही थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए 32 वाहनों को जब्त किया गया है. पकड़े गए वाहनों के मालिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. भिवानी के वन राजिक अधिकारी कमलेश ने बताया कि अभी तक 32 वाहनों को जब्त किया जा चुका है. सीएम फ्लाइंग के साथ वन अधिकारियों की टीम भी कार्रवाई में शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details