हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में पटाखों का जखीरा पकड़ा, गोदाम से 50 लाख के पटाखे जब्त

भिवानी में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी होने से हड़कंप मच गया. टीम ने रेड के दौरान अवैध पटाखों का जखीरा पकड़ा है. अवैध पटाखों का वजन 28 क्विंटल बताया जा रहा है. जिसकी कीमत करीब 50 लाख की आंकी जा रही है. बता दें कि सीएम फ्लाइंग के साथ ही फयर बिग्रेड और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की है.

CM Flying Raid in Bhiwani
भिवानी में सीएम फ्लाइंग की रेड

By

Published : Oct 16, 2022, 1:59 PM IST

Updated : Oct 16, 2022, 2:31 PM IST

भिवानी: हरियाणा के भिवानी में में दीपावली से पहले सीएम फ्लाइंग टीम की बड़ी कारवाई देखने को मिली है. दरअसल भिवानी में सीएम फ्लाइंग की टीम द्वारा पटाखा गोदाम पर छापा (Cm Flying Raid Firecracker Warehouse in Bhiwani) मारकर 28 क्वविंटल प्रतिबंधित पटाखे जब्त किए गए हैं. इनकी कीमत करीबन 50 लाख रूपये आंकी जा रही है. छापेमारी की यह कार्रवाई तोशाम कस्बे में की गई है.

मिली जानकारी के मुताबिक सीएम फ्लाइंग टीम के अधिकारियों को गुप्त सुचना मिली थी कि तोशाम के प्रणामी मंदिर के नजदीक रिहायशी इलाके में संजय नाम के एक दुकानदार ने अपने गोदाम में प्रतिबंधित पटाखों का भंडारण किया (Banned Firecrackers Godown In Bhiwani) हुआ है. सूचना मिलते ही उपनिरिक्षक राजबीर सिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और तोशाम में स्थित गोदाम पर छापेमारी की गई.

भिवानी में सीएम फ्लाइंग की रेड

छापेमारी की कार्रवाई में गोदाम से काफी मात्रा में अवैध रूप से रखे पटाखे पकड़े गोदाम मालिक से पटाखों का लाईसेंस या परमिट दिखाने को कहा गया तो वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका. टीम ने पटाखों को जब्त कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है. टीम ने गोदाम से मिले पटाखों को तीन पिकअप गाड़ियों से तोशाम पुलिस स्टेशन भिजवाया.

राजवीर सिंह ने बताया कि बरामद किए गए पटाखों का वजन तकरीबन 28 क्विंंटल (Banned firecrackers Stock Recovered) मिला. पकड़े गए पटाखों की कीमत पचास लाख रूपये बताई गई है. सिंह ने बताया कि पकड़े गए पटाखों का गोदाम रिहायशी क्षेत्र में होने के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता था. क्योंकि यहां पर आग से बचने के लिए कोई उपाय भी नजर नहीं आया. वहां की गली भी तंग होने के कारण फायर बिग्रेड की गाड़ी भी नहीं पहुंच सकती थी. गोदाम के आसपास मकान है और लोग वहां रहते हैं. छापेमारी की कार्रवाई में पुलिस गोदाम मालिक संजय के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई कर रही है

यह भी पढे़ं-CM Flying raid in sonipat: सीएम फ्लाइंग ने अवैध रूप से चल रहे टेलीफोन एक्सचेंज में मारा छापा, एक गिरफ्तार

Last Updated : Oct 16, 2022, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details