भिवानी:जिला भिवानी में सीएम फ्लाइंग की कार्रवाई लगातार जारी (CM Flying action in Bhiwani) है. ताजा मामले में सीएम फ्लाइंग ने जिले के कस्बा तोशाम में आरा मशीनों पर हरी लकड़ी सप्लाई करने वाले 12 वाहनों को जब्त किया (green wood 12 vehicles Seized) है. जिसपर लगभग 6 लाख 70 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है. सीएम फ्लाइंग द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र के आरा मिल मालिकों व लकड़ी सप्लाई करने वाले लोगों में हड़कंप मच गया.
भिवानी में हरी लकड़ियों की तस्करी, सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी कर 12 वाहनों को किया जब्त - green wood smuggling in Bhiwani
हरियाणा के जिला भिवानी में सीएम फ्लाइंग द्वारा हरी लकड़ियों की तस्करी करने वाले 12 वाहनों को पकड़ा गया (CM Flying action in Bhiwani) है. जिसपर लगभग 6 लाख 70 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया (green wood smuggling in Bhiwani) है.
सीएम फ्लाइंग ने सुबह हरी लकड़ियों से भरी 16 गाड़ियों को पकड़ा. जिसमें से 4 गाड़ियों में जंगली नीम होने व एक ट्रैक्टर ट्राली में शीशम की लकड़ियों का बिल होने पर उन्हें छोड़ दिया (green wood smuggling in Bhiwani) गया. सीएम फ्लाइंग रोहतक में उप निरीक्षक राजबीर सिंह के नेतृत्व में टीम में उप निरीक्षक अनूप सिंह और जगत सिंह, एएसआई नरेंद्र व वन विभाग तोशाम रेंज अधिकारी जयपाल सिंह, रविंद्र कुमार, दीपक कुमार व दर्शन वन दरोगा मौजूद थे. 12 गाड़ियों का मौके पर जुर्माना भरवा कर उन्हें छोड़ दिया है.
तोशााम वन विभाग रेंज अधिकारी जयपाल ने बताया कि टीम ने 16 गाड़ियों को पकड़ा है और गाड़ियों पर जुर्माना लगाया गया है. उन्होंने बताया कि हरी लकड़ियों से भरी गाड़ियों के खिलाफ आगे भी यह कार्रवाई चलती रहेगी. बता दें, तोशाम में लगभग सौ से अधिक आरा मिलें हैं और यहां से लकड़ियां चीर कर विभिन्न स्थानों पर भेजी जाती हैं. पिछले काफी दिनों से राजस्थान से हरियाणा में हरी लकड़ियों की तस्करी की जा रही (green wood smuggling in haryana) है. हरी लकड़ियों से लदे वाहन बेखौफ होकर राजस्थान व हरियाणा तोशाम में आते हैं.