हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर स्वच्छता अभियान - भिवानी महात्मा गांधी 151वीं जयंती

भिवानी में महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कार्यालय में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई और स्वच्छता अभियान चलाया गया. साथ ही इस दौरान बोर्ड के अधिकारियों और कर्मचारियों ने पौधारोपण किया.

Cleanliness campaign in Bhiwani on 151st birth anniversary of Mahatma Gandhi
महात्मा गांधी की 151वीं जयंती पर स्वच्छता अभियान

By

Published : Oct 2, 2020, 1:50 PM IST

भिवानी:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कार्यालय में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई. बोर्ड परिसर में सहभागिता से स्वच्छता अभियान चलाया गया और पौधारोपण किया गया. इसकी अध्यक्षता बोर्ड की उप-निदेशक मीनाक्षी शारदा ने की. वहीं इस दौरान बोर्ड की उप-सचिव सुनीता रानी, और बोर्ड अधिकारियों, कर्मचारियों ने अभियान में भाग लिया.

बोर्ड के उप-निदेशक ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्तूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया गया था. इसी कड़ी में आज 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर शिक्षा बोर्ड भिवानी में स्वच्छता अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी से बचाव का सबसे कारगर उपाय है .

उन्होंने कहा कि बीमारियां गंदगी से उत्पन्न होती हैं. इसलिए हम सभी को ये प्रण लेना चाहिए कि कूड़ा-कचरा, गंदगी न फैलाएं और अपने घर, आस-पड़ौस, शहर-गांव को स्वच्छ रखने के लिए हर संभव प्रयास करें. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी सत्य, अहिंसा का मार्ग और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री का सादा जीवन-उच्च विचार से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:हरियाणा के इस जिले में MSP पर नहीं बिक रहा धान, 1200 रु./क्विंटल बेचने को मजबूर किसान

ABOUT THE AUTHOR

...view details