भिवानी:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 151वीं जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की 116वीं जयंती के अवसर पर शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड कार्यालय में उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई. बोर्ड परिसर में सहभागिता से स्वच्छता अभियान चलाया गया और पौधारोपण किया गया. इसकी अध्यक्षता बोर्ड की उप-निदेशक मीनाक्षी शारदा ने की. वहीं इस दौरान बोर्ड की उप-सचिव सुनीता रानी, और बोर्ड अधिकारियों, कर्मचारियों ने अभियान में भाग लिया.
बोर्ड के उप-निदेशक ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के उद्देश्य को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2 अक्तूबर 2014 को स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया गया था. इसी कड़ी में आज 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जयंती पर शिक्षा बोर्ड भिवानी में स्वच्छता अभियान चलाया गया. उन्होंने बताया कि कोविड-19 महामारी से बचाव का सबसे कारगर उपाय है .