हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: नगर योजनाकार विभाग ने कोंट रोड़ से हटाए अवैध कब्जे - City planner department bhiwani

भिवानी में नगर योजनाकार विभाग ने बुधवार को भिवानी-कोंट रोड पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने का अभियान चलाया.

City planner department removed Encroachment from kont road bhiwani
City planner department removed Encroachment from kont road bhiwani

By

Published : Sep 9, 2020, 5:54 PM IST

भिवानी: उपायुक्त अजय कुमार के निर्देशानुसार नगर योजनाकार विभाग ने मौजा भिवानी जोनपाल में भिवानी-कोंट रोड पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने का अभियान चलाया. विभाग ने पुलिस बल के साथ जेसीबी मशीन से अवैध कब्जे हटाए.

जिला नगर योजनाकार राजकीर्ति ने बताया कि अवैध कब्जे हटाने के लिए उपायुक्त द्वारा ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था. ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस बल को साथ लेकर स्थानीय मौजा भिवानी जोनपाल में भिवानी-कोंट रोड पर किए गए अवैध कब्जों को हटाने का अभियान चलाया.

इस दौरान अवैध कॉलोनी में 13 डीपीसी, डिमार्केशन और कच्चे रास्ते तथा लगभग एक एकड़ में फैला अवैध निर्माण को जेसीबी के माध्यम से तोड़ा गया. उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण करना गैर कानूनी कार्य है और इसकी इजाजत किसी को नहीं है.

ये भी पढ़ें-कृषि अध्यादेश को लेकर सरकार पर बरसे हुड्डा, किसान आंदोलन का किया समर्थन

उन्होंने नागरिकों से शहर में कहीं भी सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अवैध निर्माण नहीं करने और अवैध कॉलोनी काटने वाले प्रोपर्टी डीलरों के बहकावे में नहीं आने की अपील की है. उन्होंने बताया कि अवैध निर्माण हटाने का यह अभियान जारी रहेगा. विभाग द्वारा अवैध निर्माण की जानकारी जुटाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details