हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

शिक्षा बोर्ड गठन के 50 वर्ष हुए पूरे, शिक्षा मंत्री ने छात्रों को किया सम्मानित - हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड वार्षिक अलंकरण समारोह

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 50 वर्ष पूरे होने पर वार्षिक अलंकरण समारोह में हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को आज बोर्ड परिसर भिवानी में शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर द्वारा प्रशस्ति पत्र भेंट किया गया.

haryana education board 50 years celebration
haryana education board 50 years celebration

By

Published : Dec 20, 2019, 5:54 PM IST

भिवानी: वार्षिक अलंकरण समारोह में पहुंचे शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कार्यक्रम में पहुंचते ही 78 लाख रुपये की लागत से बनकर तैयार होने वाले शिक्षा बोर्ड मुख्य द्वार व 90 लाख की लागत से बनकर तैयार होने वाल राधाकृष्ण लैब स्कूल के खेल परिसर भवन की आधारशिला रखी.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 50 वर्ष पूरे होने पर वार्षिक अलंकरण समारोह में प्रदेश की 60 छात्राओं को कल्पना चावला अवॉर्ड के अलावा 51 हजार रुपये की ईनामी राशि भेंट की गई. अध्यापन के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले सुशील स्मृति व राकेश स्मृति अवॉर्ड भी आज बांटे गए.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 50 वर्ष पूरे होने पर वार्षिक अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया.

ये भी पढ़ेंः धान फिजिकल वेरिफिकेशन को लेकर अभय चौटाला का बयान, कहा- पैसा ऐंठने का काम कर रही सरकार

इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि आज शिक्षा के साथ छात्र-छात्राओं को संस्कार देने की जरूरत है तथा संस्कारी शिक्षा देने के लिए ही प्रदेश सरकार विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से संस्कारिक शिक्षा दे रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के गठन के 50 वर्ष पूरे होने पर प्रदेश भर के मेधावी छात्र-छात्राओं व अध्यापक-अध्यापिकाओं को आज सम्मानित किया गया है.

इस मौके पर कल्पना चावला पुरस्कार से सम्मानित पानीपत की छात्रा संजू, कैथल की छात्रा ईशा व नरवाना की छात्रा शालिनी ने बताया कि उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में अव्वल स्थान प्राप्त किया था इसीलिए उन्हें यह पुरस्कार दिया गया है. भविष्य में वे देश के लिए अच्छा नागरिक बनने के लिए उच्च शिक्षा ग्रहण करेंगी.

ये भी पढ़ेंः बॉर्डर सील करने की गुरुग्राम पुलिस को नहीं दी गई जानकारी, दिल्ली पुलिस पर उठे सवाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details