हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: बेकाबू होकर पलटी तेज रफ्तार कार, हादसे में दो महिलाओं की मौत - धनाना गांव कार एक्सीडेंट

भिवानी के जींद रोड़ पर धनाना गांव के पास एक तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर सड़क किनारे नाले में जा गिरी. जिसमें दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए.

Car accident near Dhanana village of Bhiwani
तेज रफ्तार ने ली दो महिलाओं की जान

By

Published : Jul 7, 2020, 2:19 PM IST

भिवानी:जींद रोड़ पर धनाना गांव के पास तीव्र मोड़ पर तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर सड़क किनारे नाले में जा गिरी. जिसमें पंजाब की रहने वाली दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई. वहीं कार सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया.

बताया जाता है कि पंजाब के समाना निवासी एक परिवार ने भिवानी के दादरी गेट पर कपड़ों की दुकान खोली हुई है. ये परिवार कार में सवार होकर पंजाब से भिवानी आ रहा था. भिवानी में पहुंचने से महज 13-14 किलोमीटर दूर ही इनकी कार धनाना गांव के पास मोड पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में जा गिरी. जिसके बाद कार में सवार दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई. वहीं दो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए.

तेज रफ्तार ने ली दो महिलाओं की जान

ये भी पढ़िए:निजी कंपनियों में हरियाणवी युवाओं को 75 प्रतिशत आरक्षण को कैबिनेट की मंजूरी, जानें सभी नियम-कानून

घटना की सूचना मिलने के बाद थाना प्रभारी इंस्पेक्टर श्रीभगवान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाया. थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि पीड़ित परिवार पंजाब से भिवानी आ रहा था.

उन्होंने बताया कि तीव्र मोड़ पर तेज रफ्तार के चलते कार नाले में गिरी. जिसके बाद दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई और दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details