भिवानी:जींद रोड़ पर धनाना गांव के पास तीव्र मोड़ पर तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर सड़क किनारे नाले में जा गिरी. जिसमें पंजाब की रहने वाली दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई. वहीं कार सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए रोहतक पीजीआई रेफर किया गया.
बताया जाता है कि पंजाब के समाना निवासी एक परिवार ने भिवानी के दादरी गेट पर कपड़ों की दुकान खोली हुई है. ये परिवार कार में सवार होकर पंजाब से भिवानी आ रहा था. भिवानी में पहुंचने से महज 13-14 किलोमीटर दूर ही इनकी कार धनाना गांव के पास मोड पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाले में जा गिरी. जिसके बाद कार में सवार दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई. वहीं दो व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गए.