भिवानी:जिले के गांव उमरावत में 40 साल हो गए नहरी पानी आए. आज तक कितनी सरकारें आई और चली गईं. ग्रामीणों ने सभी के सामने एक ही मांग रखी कि उनके खेतों को सिंचाई के लिए पानी दिया जाए. सभी सरकारों के नुमाइंदों ने भी उनकों आश्वासन दिया, लेकिन पूरा किसी ने नहीं किया.
किसान संदीप ने बताया कि उनके गांव में लगभग 40 वर्ष बीत चुके हैं नहर का पानी आए हां इतना जरूर है कि जोहड़ को भरने के लिए पानी जरूर आ जाता है, ताकि पशु प्यासे ना रहें. वो पानी भी अधिकारियों के चक्कर काटने के बाद ही आता है. उन्होंने कहा कि सत्ता परिवर्तन होने के साथ लोगों को बीजेपी सरकार से एक आस बंध गई थी कि उनके भी अब दिन फिरेंगे.
सरकार ने भी नहर का करोड़ों रुपये लगाकर नवीनीकरण तो करवा दिया, लेकिन उनके ये करोड़ों रुपयों पर भी पानी फिर गया, क्योंकि उनके खेतों में आज तक सिंचाई के लिए पानी नहीं पहुंचा है.