हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए 22 जुलाई तक लगेंगे कैंप, यहां लीजिये पूरी जानकारी - पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड शिविर

प्रदेशभर में पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड (पीकेसीसी) बनवाने के लिए खंड स्तर पर 22 जुलाई तक शिविर आयोजित किए जाएंगे. इन शिविरों में पशुपालकों द्वारा भरे गए आवेदनों को बैंक अधिकारियों को भेजा जाएगा. इसकी जानकारी प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने दी.

Camps will be held till July 22 to make an animal farmer credit card
पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए 22 जुलाई तक लगेंगे कैंप

By

Published : Jul 5, 2020, 4:16 PM IST

भिवानी: प्रदेश के कृषि एवं पशुपालन मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि प्रदेश में पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड (पीकेसीसी) बनवाने के लिए खंड स्तर पर 22 जुलाई तक शिविर आयोजित किए जाएंगे. इन शिविरों में पशुपालकों द्वारा भरे गए आवेदनों को बैंक अधिकारियों को भेजा जाएगा.

मंत्री ने बताया कि सरकार ने पशुपालकों के लिए पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड योजना शुरू की है. इसलिए 6 जुलाई को बहल में, 13 जुलाई को लोहारू में और 15 जुलाई को सिवानी में किसानों के पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस योजना के तहत पशुपालन को बढ़ावा देने के लिए पशुपालकों को उदार शर्तों पर ऋण दिया जाएगा. इसके अतिरिक्त यदि ज्यादा पशुओं पर ऋण लेना हो तो बैंक द्वारा निधारित शर्तों का पालना करना होगा.

ये भी पढ़िए:बरोदा उपचुनाव से पहले सीएम का बड़ा दांव, 13 गांवों में 24 घंटे बिजली का ऐलान

उन्होंने पशुपालकों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने निकटतम पशु चिकित्सालय से संपर्क करके अपने आवेदन पशु चिकित्सकों को प्रस्तुत करें, ताकि ये आवेदन बैंक को भेजे जा सके. उन्होंने कहा कि पीकेसीसी कार्ड बनवाने के लिए शिविर में आने वाले पशुपालक मास्क जरूर लगाकर आएं. पशुपालक अपने साथ 2 आइडी, 2 फोटो और बैंक पासबुक की फोटोकॉपी जरूर लेकर आएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details