हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में सड़क के बीचों-बीच टूटा सीवरेज मैनहोल दे रहा हादसों को न्यौता - भिवानी सीवरेज मैनहोल समस्या

भिवानी में सड़क के बीचों-बीच सीवरेज का मैनहोल टूटा हुआ है जिस वजह से हर रोज हादसे हो रहे हैं. वहीं प्रशासन का इस ओर कोई ध्यान नहीं है.

Bhiwani Broken sewerage manhole problem
Bhiwani Broken sewerage manhole problem

By

Published : Jan 20, 2021, 10:02 PM IST

भिवानी: भिवानी-तोशाम रोड के बीचों-बीच सीवरेज मैनहोल का ढक्कन टूटा हुआ है, जिसके कारण आए दिन यहां पर हादसे होते रहते हैं. क्षेत्रवासियों का कहना है कि ये सीवर का ढक्कन कई दिनों से टूटा हुआ है, लेकिन अभी तक कोई सही करने नहीं आया.

प्रतिदिन हजारों की संख्या में यहां से वाहन गुजरते हैं और ऊपर से धुंध के मौसम में दृष्यता भी कम हो जाती है, जिसके चलते हादसों का भय और अधिक बढ़ जाता है. साथ ही वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

भिवानी में सड़क के बीचों-बीच टूटा सीवरेज मैनहोल दे रहा हादसों को न्यौता

स्थानीय निवासी विनीत चौहान ने बताया कि इस रोड से कई गांव का आना जाना है. सड़क टूटी होने के कारण हादसे होने की संभावना बनी रहती है. काफी लंबे समय से ये समस्या चल रही है.

ये भी पढ़ें-10वें दौर की वार्ता में भी किसानों के साथ नहीं सुलझा गतिरोध, अगली बैठक 22 जनवरी को

कई बार प्रशासन को इसके बारे में अवगत करा चुके हैं, लेकिन प्रशासन इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा. वहीं मनीराम ने बताया कि इस गड्ढे के कारण कई हादसे हो चुके हैं. क्षेत्रवासी कई बार लकड़ी, पत्थर रखकर इसको चेतावनी के रूप में लगाते हैं, लेकिन धुंध और अंधेरे के कारण हादसे हो ही जाते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details