भिवानी: भिवानी नगर परिषद के चेयरमैन पद के चुनाव में भले ही भाजपा की बागी उम्मीदवार प्रीति ने जीत हासिल की हो लेकिन यहां पर पहली बार चुनाव मैदान में उतरी आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ने दूसरे स्थान पर रहकर शहर में राजनैतिक समीकरण बदलने की ओर इशारा कर दिया है. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी से इंदू शर्मा 21 हजार 607 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहीं. तीसरे स्थान पर मीनू अग्रवाल निर्दलीय रहीं. बीजेपी उम्मीदवार प्रीति मान 16043 वोट हासिल कर चौथे स्थान पर रहीं. इनेलो प्रत्याशी अपनी जमानत ही नहीं बचा पाई.
नगर परिषद के चेयरमैन और पार्षदों के लिए 19 जून को मतदान हुआ था. उन मतों की गिनती बुधवार सुबह करीब 8 बजे शुरू हुई. इसमें पहले ही राउंड से भाजपा से बगावत कर मैदान में उतरी प्रीति ने बढ़त बनानी शुरू कर दी. इसके बाद आखिरी और 10वें राउंड तक वे अपनी बढ़त बरकरार रखने में कामयाब रहीं और चेयरमैन के लिए चुनी गईं. कांग्रेस पहले ही यह घोषणा कर चुकी थी कि पार्टी सिंबल पर चुनाव नहीं लडे़गी. इसके बावजूद पूर्व मंत्री रामभजन अग्रवाल घराने से मीनू अग्रवाल को कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी माना जा रहा था. इसी के चलते पूर्व मंत्री किरण चौधरी एक दिन उनके समर्थन में शहर में मीनू अग्रवाल के साथ रोड शो भी निकाल चुकी थी.