हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

'BTM मिल को बंद करने की हो रही साजिश', बीजेपी सांसद ने पीएम को लिखा पत्र - Grasim Bhiwani textile mill corona

सासंद धर्मबीर सिंह ने अंदेशा जताया है कि ग्रासिम भिवानी कपड़ा मिल जो हजारों लोगों के लिए रोजगार दे रहा है, उसे बंद करने की साजिश चल रही है.

bjp mp dharambir singh said that btm mill may be shut down soon in bhiwani
bjp mp dharambir singh said that btm mill may be shut down soon in bhiwani

By

Published : Jun 28, 2020, 5:00 PM IST

Updated : Jun 28, 2020, 7:09 PM IST

भिवानी: कोरोना काल में भिवानी में हजारों लोगों के सामने रोजी रोटी का संकट पैदा होता दिख रहा है. इसके चलते सासंद सासंद धर्मबीर सिंह ने पीएम मोदी, सीएम खट्टर, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर ग्रासिम भिवानी कपड़ा मिल को बंद करने की साजिश को नाकाम करने की मांग की है.

कोरोना काल में रोजगार को लेकर भिवानी की बात करें तो सासंद धर्मबीर सिंह ने अंदेशा जताया है कि यहां बीटीएम मिल जो हजारों लोगों के लिए रोजगार दे रहा है, उसे बंद करने की साजिश चल रही हैं. उन्होंने सवाल खड़े किए हैं कि मिल प्रबंधन ने मजदूरों को मिल से निकालकर सड़क पर भूखे मरने को छोड़ रहा है, जबकि आज सबसे ज्यादा कोरोना केस यहीं पर हैं.

सांसद धर्मबीर सिंह को सता रही बीटीएम मिल की चिंता, देखें वीडियो

सासंद धर्मबीर सिंह ने कहा कि बिड़ला ग्रुप द्वारा संचालित ग्रासिम भिवानी कपड़ा मिल शुरुआती दौर में 15 हजार लोगों को रोजगार दे रहा था, पर कुछ समय से मिल प्रबंधन ने यहां से मजदूरों को निकालना शुरू कर दिया. आज कोरोना काल में मिल प्रबंधन मुनाफाखोरी पाने के लिए मिल को बंद करने की साजिश रच रहा है. उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधन ने मजदूरों को निकाल कर सड़कों पर भूखे मरने पर छोड़ दिया है.

उन्होंने कहा कि मिल प्रबंधन को चाहिए कि वो अपने मुनाफे से अपने मजदूरों को खाना-पीना, दवा व पैसे गुजारे के लिए दे. सांसद ने कहा कि ऐसे लाचार मजदूरों की मदद की लिस्ट तैयार कर जिला प्रशासन को मदद करने के लिए सौंपी गई है. उन्होंने कहा कि मजदूरों को बेरोजगार व कोरोना ग्रस्त हालत में और मिल बंद करना किसी भी हाल में बर्दास्त नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- कांग्रेस नेता के बेटे से हुई सुभाष बराला की बेटी की शादी, कई दिग्गज नेता हुए शामिल

Last Updated : Jun 28, 2020, 7:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details