भिवानी: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि एचटेट-2018 का परिणाम 20 मार्च को घोषित किया गया था, जिसमें 999 परीक्षार्थी बार-बार बुलाने पर भी बायोमेट्रिक/फोटो पहचान प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु उपस्थित नहीं हुए थे, इसके कारण उनका परिणाम घोषित न करके आरएलवी दर्शाया गया है.
999 HTET परीक्षार्थियों की फिर होगी बायोमेट्रिक पहचान, दिया जा रहा है अंतिम अवसर - htet
हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2018 देने वाले लगभग 999 परीक्षार्थियों के परिणाम घोषित न करके आरएलवी दर्शाया गया है क्योंकि ये परीक्षार्थी बायोमेट्रिक/फोटो पहचान प्रक्रिया पूरी करने के उपस्थित नहीं हुए थे. ऐसे सभी परीक्षार्थियों को अब एक अंतिम अवसर दिया जा रहा है.
htet
इन सभी परीक्षार्थियों को एक अंतिम अवसर 24 जुलाई से पांच अगस्त तक अपनी बायोमेट्रिक/फोटो पहचान प्रक्रिया पूर्ण करने हेतु मुख्यालय भिवानी में दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सभी बायोमेट्रिक प्रोफाइल वैरीफिकेशन से अनुपस्थित परीक्षार्थी 24 जुलाई से 5 अगस्त तक केवल कार्यालय दिवसों में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे के बीच बोर्ड मुख्यालय, भिवानी के कमरा नम्बर 28 में उपस्थित होकर अपनी पहचान प्रक्रिया पूर्ण करना सुनिश्चित करें.