भिवानी: जिले में शनिवार को कोरोना वायरस का एक नया मामला शिक्षा बोर्ड कॉलोनी से सामने आया है. बताया जा रहा है कि कोरोना मरीज 21 जुलाई को आस्ट्रेलिया से भिवानी आया है. जिसका इलाज स्वास्थ्य विभाग द्वारा किया जा रहा है. वहीं शनिवार को छह मरीजों के स्वस्थ होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया.
सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि जिले में अब तक कोरोना के कुल 748 मामले सामने आए हैं. जिसमें से 694 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. उन्होंने बताया कि जिले में फिलहाल 49 एक्टिव केस हैं. शनिवार को जिलेभर से 350 सैंपल लिए गए हैं.
सीएमओ ने बताया कि शनिवार को आया कोरोना पॉजिटिव का केस शिक्षा बोर्ड कालोनी से 69 वर्षीय पुरूष है, जो कि 20 जुलाई को आस्टे्रलिया से दिल्ली आया और 21 जुलाई को भिवानी आया है। यह बैया टूरिस्ट कैम्पलक्स में रूका हुआ है।