भिवानी:पोलैंड के कील्स में इन दिनों चल रही एआईबीए यूथ विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों का शानदार प्रदर्शन जारी है. शनिवार को हुए मुकाबले में गांव मिताथल के मुक्केबाज सचिन सिवाच ने 56 किलोग्राम भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए करते हुए कोलोंबिया के मुक्केबाज जोज डेविड को 5-0 से शिकस्त देते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.
ये भी पढ़ें- यूथ मुक्केबाजी : बेबी चानू सहित 6 भारतीय क्वार्टर फाइनल में