हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: यातायात नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त हुई ट्रैफिक पुलिस - भिवानी न्यूज

कोरोना माहामारी से बचने के लिए भिवानी ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से मास्क लगाकर ही बाहर निकलने की अपील की. साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने एक अभियान चलाया जिसके तहत मास्क न पहनने वाले तथा यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं.

Bhiwani
Bhiwani

By

Published : Apr 18, 2021, 3:16 PM IST

भिवानी:भिवानी ट्रैफिक पुलिस ने बिना मास्क के घूमने व यातायात नियामों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ चालान काटने का विशेष अभियान चलाया. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक भी किया. इसके साथ-साथ जो वाहन चालक हेलमेट तथा सीट बेल्ट नहीं लगाई हुए थे, उनके चालान भी काटे गए.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम के शीतला कॉलोनी की झुग्गियों में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से हुआ हादसा

गौरतलब है कि कोरोना महामारी एक बार फिर से विक्राल रूप ले चुकी हैं. इससे बचने के लिए लोगों से मास्क लगाकर ही बाहर निकलने की अपील की गई थी. इसके साथ ही सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाना भी जरूरी है. इसी के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया है, जिसके तहत मास्क न पहनने वाले तथा यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं.

इस बारे में सब इंस्पेक्टर रामनिवास ने बताया कि आज लोगों के चालान काटे जा रहे है जो कि मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे. वहीं लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, ताकि बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोका जा सके. इसके साथ-साथ जो लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करें, उन लोगों के चालान भी काटे जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें- हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और पत्नी आशा हुड्डा हुए कोरोना पॉजिटिव

इसके साथ ही वाहन चालकों को चेतावनी भी दी जा रही है कि यातायात नियमों का पालन नहीं करेंगे तो जुर्माने के साथ वाहन इम्पाऊंड भी किया जा सकता है. इसीलिए उन्होंने अपने वाहनों के सभी कागजात पूरे रखने की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details