भिवानी:भिवानी ट्रैफिक पुलिस ने बिना मास्क के घूमने व यातायात नियामों का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ चालान काटने का विशेष अभियान चलाया. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक भी किया. इसके साथ-साथ जो वाहन चालक हेलमेट तथा सीट बेल्ट नहीं लगाई हुए थे, उनके चालान भी काटे गए.
ये भी पढ़ें- गुरुग्राम के शीतला कॉलोनी की झुग्गियों में लगी भीषण आग, सिलेंडर फटने से हुआ हादसा
गौरतलब है कि कोरोना महामारी एक बार फिर से विक्राल रूप ले चुकी हैं. इससे बचने के लिए लोगों से मास्क लगाकर ही बाहर निकलने की अपील की गई थी. इसके साथ ही सड़क हादसों में कमी लाने के उद्देश्य से लोगों को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाना भी जरूरी है. इसी के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस ने अभियान चलाया है, जिसके तहत मास्क न पहनने वाले तथा यातायात नियमों का पालन न करने वाले लोगों के चालान काटे जा रहे हैं.