भिवानी: सोमवार से ही प्रधानमंत्री के भाषण को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर लोगों को उम्मीद थी कि मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी लॉकडाउन खोलने या लॉकडाउन के नियमों में कुछ ढील देने का काम करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी भिवानी में प्रधानमंत्री के पूरे भाषण के दौरान लोगों ने टीवी पर नजर बनाए रखी. पीएम मोदी को लेकर लोगों में भारी जोस देखने को मिला.
मंगलवार को लॉकडाउन का एक पार्ट खत्म हुआ तो दूसरा पार्ट 19 दिनों के लिए शुरू हो गया है. जो तीन मई तक लागू रहेगा. देश में लॉकडाउन को बढ़ाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री के फैसले को कुछ लोगों का सहयोग मिला तो कुछ के चहरे पर थोड़ी मायूसी देखने मिली. साथ ही कुछ लोगों ने फैसले को देश हित में बताते हुए उसका स्वागत किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने सात बातों पर देश की जनता का साथ मांगा.
बुजुर्गों का खास खयाल रखें.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.