हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर देखने को मिला जुला असर - Bhiwani saw mixed impact due to increase in lockdown

भिवानी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा लॉकडाउन को 3 मई के लिए बढ़ाए जाने का मिला जुला असर देखने को मिला. कुछ लोगों ने पीएम मोदी के फैसले को देश हित में बताया तो कुछ के चहरों पर निराशा के बादल देखने को मिले.

Bhiwani saw mixed impact due to increase in lockdown
भिवानी: लॉकडाउन बढ़ाए जाने को लेकर देखने को मिला जुला असर

By

Published : Apr 14, 2020, 8:42 PM IST

भिवानी: सोमवार से ही प्रधानमंत्री के भाषण को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा था.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लेकर लोगों को उम्मीद थी कि मंगलवार को पीएम नरेंद्र मोदी लॉकडाउन खोलने या लॉकडाउन के नियमों में कुछ ढील देने का काम करेंगे. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए लॉकडाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ा दी भिवानी में प्रधानमंत्री के पूरे भाषण के दौरान लोगों ने टीवी पर नजर बनाए रखी. पीएम मोदी को लेकर लोगों में भारी जोस देखने को मिला.

मंगलवार को लॉकडाउन का एक पार्ट खत्म हुआ तो दूसरा पार्ट 19 दिनों के लिए शुरू हो गया है. जो तीन मई तक लागू रहेगा. देश में लॉकडाउन को बढ़ाए जाने को लेकर प्रधानमंत्री के फैसले को कुछ लोगों का सहयोग मिला तो कुछ के चहरे पर थोड़ी मायूसी देखने मिली. साथ ही कुछ लोगों ने फैसले को देश हित में बताते हुए उसका स्वागत किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने सात बातों पर देश की जनता का साथ मांगा.

बुजुर्गों का खास खयाल रखें.

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

अपनी इम्युनिटी बढ़ाने के लिए आयुष मंत्रालय के निर्देश का पालन करें.

कोरोना संक्रमण रोकने के लिए आरोग्य मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.

गरीब परिवारों को भोजन कराने सहायता करें.

अपने साथ काम करने वाले लोगों को काम से न निकालें.

ये भी पढ़िए:जानिए हरियाणा सरकार के पास कोरोना से लड़ने के सामान का कितना स्टॉक है ?

वहीं प्रधानमंत्री के भाषण को सुन रहे एक परिवार की दो नन्ही बच्चियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बातों को ध्यान में रखते हुए सभी नियमों का पालन करना चाहिए. ताकि कोरोना को कराया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details