हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

लॉकडाउन: भिवानी डीएसपी ने दी सख्त चेतावनी, बेवजह घर से बाहर निकलने पर हो सकती जेल - भिवानी बेवजह घर से बाहर निकलने पर हो सकती जेल

कोरोना के खतरे को भापते हुए भिवानी पुलिस लॉकडाउन के दौरान सख्त नजर आ रही है. सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के अब तक 1500 से ज्यादा वाहनों के चालान किए जा चुके हैं. साथ ही 160 के करीब वाहनों को जप्त भी कर लिया गया है.

bhiwani police tough during lockdown
bhiwani police tough during lockdown

By

Published : Apr 8, 2020, 2:55 PM IST

भिवानी:कोरोना के कहर को देखते हुए भिवानी पुलिस सख्त दिखाई दे रही है. डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने लोगों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बेवजह घरों से बाहर निकलने वाले लोगों को जेल हो सकती है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों के सहयोग, सजगता से अब तक भिवानी में कोरोना और लॉकडाउन की स्थिति कंट्रोल में है. इसे बिगाड़ने की कोई कोशिश ना करें.

डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे जिले में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. कुछ लोगों को छोड़कर अधिकतर लोग लॉकडाउन का पालना कर रहे हैं.उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन के आदेशों की अवेहलना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रहा है.

लॉकडाउन: भिवानी डीएसपी ने दी सख्त चेतावनी, बेवजह घर से बाहर निकलने पर हो सकती जेल

डीएसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि लॉकडाउन का पालन नहीं करने वाले लोगों के अब तक 1500 से ज्यादा वाहनों के चालान किए गए हैं. उन्होंने बताया कि 160 के करीब वाहनों को जप्त भी कर लिया गया है. ऐसे लोगों से 8 लाख 36 हजार रुपये जुर्माना वसूला गया है.

डीएसपी ने बताया कि नियम तोड़ने पर 20 लोगों पर FIR दर्ज की गई हुई हैं और 42 लोगों को जेल भेजा जा चुका है. उन्होंने सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि नियम तोड़ने वालों और बेवजह घर से निकलने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. ऐसे लोगों को जेल जाना पड़ सकता है. इसलिए अपनी और अपनों की जान सलामत रखने के लिए नियमों का पालन करें.
ये भी पढ़ेंःलॉकडाउनः इन दो बड़ी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को अधर में छोड़ा, पानी पीकर काट रहे वक्त

भिवानी में अब तक कोरोना के दो पॉजिटिव केस सामने आए हैं. पिछले चार-पांच दिनों में कोई नया केस सामने नहीं आया है. वहीं देश और दुनिया में रोजाना कोरोना के बढ़ते आंकड़े बड़े खतरे की ओर इसारा कर रहें हैं. इस आपदा के दौर में सभी को नियम और निर्देशों का पालना करना चाहिए. तभी इस महामारी पर काबू पाया जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details