भिवानी: प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की सख्यां 620 पार कर चुके हैं. वहीं कोरोना एक्टिव केसों का आंकड़ा 350 पार कर चुका है. इसके बावजूद भी प्रदेश में सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं.
भिवानी: लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने कराई उठक-बैठक
भिवानी में लॉकडाउन के दौरान लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है. वहीं इसके बावजूद भी लोग सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहें हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है.
वहीं भिवानी में लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन के आदेशों की अवेहलना करने वाले लोगों को जिला प्रशासन द्वारा जागरूक करने का काम किया जा रहा है. वहीं इसके बावजूद कुछ लोग बिना मास्क लगाए घरों से बाहर निकल रहे हैं. वहीं ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्त दिखाई दे रही है. बताया जा रहा है कि लॉकडाउन की अवेहलना करने वाले लोगों को पुलिस ने पकड़ कर उनसे 50-50 उठक- बैठक लगवाई.
एएसआई संतलाल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान सरकार और प्रशासन के आदेशों की अवेहलना करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस प्रशासन लगातार लोगों को लॉकडाउन के दौरान जागरूक करने का काम कर रही है. इसके बावजूद भी कुछ लोग सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहें हैं.