हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी पुलिस को मिली तीन इनोवा गाड़ी, एसपी ने दिए एम्बुलेंस के रूप में प्रयोग करने के निर्देश - Bhiwani Police news

पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह ने कहा है कि पुलिस विभाग की इन इनोवा गाड़ियों को जरूरतमंद कोरोना मरीजों को उनके घर से अस्पतालों तक नि:शुल्क पहुंचाने के लिए प्रयोग किया जाएगा. कोरोना महामारी के दौरान एंबुलेंस की कमी होने के कारण पुलिस विभाग द्वारा यह परिवहन सेवा प्रदान की गई है.

Bhiwani news
Bhiwani news

By

Published : May 4, 2021, 5:16 PM IST

भिवानी: हरियाणा पुलिस विभाग द्वारा भिवानी पुलिस को तीन नई इनोवा गाड़ियां प्राप्त हुई है, जो कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह के निर्देशानुसार तीनो इनोवा गाड़ियों को कोविड-19 के मरीजों के लिए एंबुलेंस की तरह प्रयोग करने के लिए सिविल अस्पताल भिवानी में तैनात किया गया है.

ये भी पढ़ें- निजी अस्पताल कोरोना इलाज के लिए ज्यादा पैसे वसूले तो यहां करें शिकायत, सरकार ने तय कर दिए हैं रेट

पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि पुलिस विभाग की इन इनोवा गाड़ियों को जरूरतमंद कोरोना मरीजों को उनके घर से अस्पतालों तक नि:शुल्क पहुंचाने के लिए प्रयोग किया जाएगा. कोरोना महामारी के दौरान एंबुलेंस की कमी होने के कारण पुलिस विभाग द्वारा यह परिवहन सेवा प्रदान की गई है. इन तीनों इनोवा गाड़ियों को एंबुलेंस की कमी व निजी एबुलेंस मालिकों द्वारा ज्यादा किराए की मांग को देखते हुए परिवहन के रूप में प्रयोग करने के लिए सीएमओ, सिविल अस्पताल भिवानी को उपलब्ध करवाया गया है.

ये भी पढ़ें- राहत की खबर: हरियाणा में बढ़ी कोरोना से ठीक होने की दर, देखिए आपके जिले में कैसे हैं हालात

एसपी ने बताया है कि आमजन आपात स्थिति में पुलिस कंट्रोल रूम भिवानी 100, 01664-242744, 88140-11461 पर फोन कर इस सुविधा को नि:शुल्क प्राप्त कर सकते है और पुलिस कंट्रोल रूम के नंबरों के साथ 108 भी डायल कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details