हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

मास्क नहीं पहनने पर भिवानी पुलिस ने 3172 लोगों के काटे चालान - Bhiwani news

भिवानी पुलिस ने आम जनता को कोविड -19 महामारी से बचाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में लोगों को जागरूक किया. साथ ही मास्क न पहनने पर तीन हजार 172 नागरिकों के चालान भी काटे.

Bhiwani
Bhiwani

By

Published : Apr 21, 2021, 5:13 PM IST

भिवानी: पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अजीत सिंह के आदेशानुसार पुलिस ने 20 मार्च से 19 अप्रैल तक मास्क ना पहनने व कोविड-19 के नियमों की पालना न करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर उनके चालान किए गए.

एक माह के अभियान में आम जनता को कोविड -19 महामारी से बचाने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर कोरोना महामारी से बचाव हेतु मास्क पहनने व सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में लोगों को जागरूक किया. वहीं पुलिस ने मास्क न पहनने पर तीन हजार 172 नागरिकों के चालान काटे तथा उन्हे नि:शुल्क मास्क वितरित किए गए.

ये भी पढ़ें- कोरोना के चलते हरियाणा में समय से पहले गर्मी की छुट्टियां घोषित, 31 मई तक बंद रहेंगे स्कूल

पुलिस अधीक्षक ने नागरिकों से अपील की कि कोरोना महामारी के चलते राज्य सरकार के निर्देशों की पालना कर निर्धारित तरीके से मास्क पहने व सामाजिक दूरी की पालना करें. वहीं आम जनता को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने के लिए लगाए गए रात्रि कर्फ्यू का सख्ती से पालन करें व जिला पुलिस को सहयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details