हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

राजस्थान में एक करोड़ की ज्वैलरी लूटने वाले 4 आरोपी भिवानी में गिरफ्तार - Jewelery robbers arrested in Bhiwani

भिवानी पुलिस ने बड़े लूट गिरोह का भंडाफोड़ किया है. ये गिरोह राजस्थान में सक्रिय था, जिसने एक महीने पहले ज्वैलरी की दुकान से एक करोड़ रुपये की ज्वैलरी लूटी थी. पुलिस ने गिरोह के सरगना सहित चार लुटेरों को हथियारों के जखीरे सहित गिरफ्तार किया है.

nagaur rajasthan one crore Jewelry loot case
nagaur rajasthan one crore Jewelry loot case

By

Published : Aug 25, 2022, 6:03 PM IST

Updated : Aug 25, 2022, 6:19 PM IST

भिवानी: पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी गिरोह बनाकर लूट और डकैती की वारदात को अंजाम देते थे. गिरोह में 4 से 5 लुटेरे हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले से हैं तो 4-5 राजस्थान से हैं, जो ज्यादातर लूट व डकैती राजस्थान में ही करते थे. पिछने महीने 30 जुलाई को राजस्थान के नागौर जिले के पंचावा में ज्वैलरी शॉप (nagaur rajasthan one crore Jewelry loot case) से एक करोड़ रुपये की ज्वैलरी लूटी थी.

भिवानी के जुई पुलिस थाना के एसएचओ इंस्पेक्टर श्रीभगवान ने इस लूट गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्कॉर्पियो गाड़ी में अपराधी आ रहे हैं. पुलिस ने जब नाकेबंदी की तो पुलिस को देख ये लुटेरे भागने लगे. इसी दौरान कुड़ल गांव के पास उनकी गाड़ी दीवार से टकरा गई. जिसकी तलाशी पर उसमें चार लोग काबू कर गाड़ी से एक पिस्टल, एक देशी कट्टा, 11 कारतूस व दो मैगजीन बरामद की.

राजस्थान में एक करोड़ की ज्वैलरी लूटने वाले आोरपी भिवानी में गिरफ्तार, हथियारों का जखीरा बरामद

इंस्पेक्टर श्रीभगवान यादव ने बताया कि पकड़े गए चारों लुटेरे हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले से हैं, जिसमें कृष्ण मलिक गिरोह का सरगना है. कृष्ण मलिक पर लूट व डकैती के 17 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बताया कि ये लुटेरे राजस्थान निवासी 4-5 अन्य लुटेरों के साथ मिलकर लूट करते थे. जिसमें लूट की ज्यादातर वारदातें राजस्थान की हैं. नागौर के पंचावा से लूटी गई एक करोड़ रुपये की ज्वैलरी को इन्होंने लखनऊ व हरिद्वार में बेचा है.

भिवानी पुलिस ने राजस्थान पुलिस को इस गिरफ्तारी की सूचना दे दी है. अब राजस्थान व भिवानी पुलिस इन लुटेरों को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी और अन्य लुटेरों को भी गिरफ्तार किया जायेगा. भिवानी पुलिस को उम्मीद है कि राजस्थान पुलिस के साथ मिलकर इन लुटेरों से लूट व डकैती की अन्य कई बड़ी वारदातों का खुलासा हो सकता है.

Last Updated : Aug 25, 2022, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details