भिवानी:जिले के बडेसरा गांव में 15 जुलाई को चुनावी रंजिश के चलते हुई हत्या के मामले में भिवानी पुलिस ने हत्या में शामिल पांच बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. भिवानी पुलिस ने पांचों बदमाशों को रोहतक जिले के टीटोली गांव से गिरफ्तार किया है.
भिवानी जिला मुख्यालय के डी एस पी वीरेंद्र सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि 15 जुलाई को बडेसरा गांव में गाड़ी में सवार होकर आए पांच बदमाशों ने सुबे सिंह नामक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसी मामले में पुलिस ने अमन, सूरज, मनदीप ,सुमित, विरेंद्र बॉक्सर को गिरफ्तार किया है.
भिवानी पुलिस ने हत्या के मामले में पांच बदमाशों को किया गिरफ्तार, तीन पिस्तौल बरामद उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों के पास से छह जिंदा कारतूस और तीन पिस्तौल बरामद की हैं. हत्या में शामिल सभी बदमाशों की आयु 20 से 35 वर्ष के बीच है. डी एस पी बिरेंदर सिंह ने बताया कि जेल में बंद गांव के पूर्व सरपंच बबलू को भी पुलिस इसी मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लेगी. क्योंकि गांव में चुनावी रंजिश के चलते बबलू ने सूबे सिंह के परिवार के चार लोगों की पहले भी हत्या करवाई थी.
ये भी पढ़िए:हरियाणा में फिर दस्तक दे सकता है टिड्डी दल, CM ने दिए ड्रोन से रसायन के छिड़काव के आदेश
सूबे सिंह की हत्या में भी सरपंच का छोटा बेटा अमन मुख्य सूत्रधार है. गौरतलब है कि चुनावी रंजिस के चलते ये पांचवी हत्या थी.इस मामले में पूर्व सरपंच के परिवार के 22 लोग पहले ही जेल में हैं और पांच लोगों को अब गिरफ्तार किया गया है.