हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: प्रवासी मजदूरों के लिए पुलिस प्रशासन ने की खाने और रहने की व्यवस्था - latest haryana news

भिवानी में प्रवासी मजदूरों के पलायन रोकने के लिए सरकार और प्रशासन की ओर से खाने और रहने की व्यवस्था की जा रही है. साथ ही प्रवासी मजदूरों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए उपाय और सावधानियां बताई.

Bhiwani: Police administration made arrangements for food and lodging for migrant laborers
भिवानी: प्रवासी मजदूरों के लिए पुलिस प्रशासन ने की खाने और रहने की व्यवस्था

By

Published : Mar 31, 2020, 9:52 PM IST

भिवानी :लॉकडाउन के इस दौर में जहां आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रोज मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट भरने वाले मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है.

देश से ज्यादातर राज्यों से प्रवासी मजदूरों ने पलायन करना शुरू कर दिया है. संकट की इस घड़ी में भिवानी पुलिस ने सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर प्रवासी मजदूरों का पलायन रोकने का प्लान तैयार किया है. जिसकी जिम्मेदारी डीएसपी हेडक्वार्टर वीरेन्द्र सिंह ने ली है.

डीएसपी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रवासियों का पलायन रोकरने के लिए अनाज मंडी एसोसिएशन के साथ मिलकर प्रवासी मजदूरों के आशियानों में ही खाने-पीने और रहने की हर सुविधा का इंतजाम कराया जा रहा है. डीएसपी अपनी टीम के साथ प्रवासियों के आसियानों में पहुंचे और सभी को राशन देकर कोरोना से बचाव के तरीके और सावधानियां बताई.

उन्होंने बताया कि संकट की घड़ी में पलायन सभी के लिए खतरे की घंटी के सिवाय और कुछ नहीं है. इसलिए प्रशासन की ओर से शेल्टर होम बनाए गए हैं. जहां प्रवासी मजदूर को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी.

डीएसपी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि देश में फैली महामारी पर जीत पानी है तो लोगों को सरकार और प्रशासन की सहायता करनी होगी. अन्यथा हालात इटली और अमेरिका के जैसे होने में ज्यादा समय नही लगेगा.

ये भी पढ़िए:लॉकडाउनः चंडीगढ़ में गरीबों और मजदूरों को नहीं मिल पा रही सरकारी मदद

संकट के इस दौर में पुलिस प्रशासन की ओर से प्रवासियों को हर सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है. डीसीपी ने बताया कि प्रवासी मजदूरों के लिए आसियानों में हर सुविधाएं का इंतजाम किया गया है. वहीं ऐसे समय में पुलिस प्रशासन की ओर से किए जा रहे प्रयास काबिले तारिफ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details