भिवानी :लॉकडाउन के इस दौर में जहां आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं रोज मेहनत मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पेट भरने वाले मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है.
देश से ज्यादातर राज्यों से प्रवासी मजदूरों ने पलायन करना शुरू कर दिया है. संकट की इस घड़ी में भिवानी पुलिस ने सामाजिक संगठनों के साथ मिलकर प्रवासी मजदूरों का पलायन रोकने का प्लान तैयार किया है. जिसकी जिम्मेदारी डीएसपी हेडक्वार्टर वीरेन्द्र सिंह ने ली है.
डीएसपी वीरेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रवासियों का पलायन रोकरने के लिए अनाज मंडी एसोसिएशन के साथ मिलकर प्रवासी मजदूरों के आशियानों में ही खाने-पीने और रहने की हर सुविधा का इंतजाम कराया जा रहा है. डीएसपी अपनी टीम के साथ प्रवासियों के आसियानों में पहुंचे और सभी को राशन देकर कोरोना से बचाव के तरीके और सावधानियां बताई.
उन्होंने बताया कि संकट की घड़ी में पलायन सभी के लिए खतरे की घंटी के सिवाय और कुछ नहीं है. इसलिए प्रशासन की ओर से शेल्टर होम बनाए गए हैं. जहां प्रवासी मजदूर को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होने दी जाएगी.