भिवानी: हाल ही में केंद्र सरकार ने भारत चीन सीमा विवाद और डेटा सुरक्षा के चलते चीन के 118 मोबाइल ऐप पर प्रतिबंध लगाया है. इसमें पबजी गेम भी शामिल है. सरकार के इस फैसले के बाद भिवानी में कुछ युवाओं और बच्चों में नाराजगी देखने को मिल रही है. वहीं इस फैसले को लेकर अभिभावकों में खुशी की लहर है.
पबजी बैन को लेकर ईटीवी भारत ने जब भिवानी के लोगों से बात की तो ज्यादातर लोग सरकार के फैसले के साथ खड़े दिखाई दिए. खासकर अभिभावक, जिन्होंने सरकार के इस फैसले की सराहना करते हुए स्वागत किया है.
पबजी बैन पर अभिभावकों की प्रतिक्रिया
अभिभावकों का कहना है कि बच्चे पूरी रात पबजी गेम में लगे रहते थे. बच्चे पढ़ाई को छोड़कर सिर्फ गेम में ही अपना ध्यान लगाए रखते थे. उन्होंने बताया कि बच्चों में गेम की ऐसी लत लग गई थी कि वो गेम खेलते- खेलते लड़ाई-झगड़ा करने लगते थे. अभिभावकों ने बताया कि पूरे दिन घर में बस यही आवाज आती रहती थी कि मार डाला, बच गया. ऐसे में सरकार का ये फैसला सराहनीय और स्वागत योग्य है.