हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई महिला, अकाउंट से गायब हुए 92 हजार रुपये - भिवानी न्यूज

भिवानी में कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले बदमाश सक्रिय दिखाई दे रहे हैं. हाल ही में एक महिला के एटीएम का क्लोन तैयार कर महिला के अकाउंट से 92 हजार रुपये निकाल लिए गए. जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस को दी. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Bhiwani online fraud case
भिवानी: ऑनलाइन ठगी का शिकार हुई महिला, अकाउंट से गायब हुए 92 हजार रुपये

By

Published : Jun 13, 2020, 5:10 PM IST

भिवानी: कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ताजा मामला भिवानी से सामने आया है, बताया जा रहा है कि एक महिला के 92 हजार रुपये ऑनलाइन फ्रॉड कर निकाल लिए गए. जिसके बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ऐसे हुई ठगी

पीड़िता ने बताया कि पहले उसके अकाउंट से 40-40 हजार रुपये दो बार निकाले गए उसके बाद 12 हजार रुपये उसके अकाउंट से निकाले गए. पीड़िता ने बताया कि अब उनके बैंक अकाउंट में केवल 161 रुपये ही छोड़े हैं. नीतिका ने बताया कि बदमाशों ने उनके एटीएम का क्लोन तैयार किया है. उसके खुद के एटीएम से पैसे निकाले जाने के बाद लगातार पैसे निकाले गए. जिसकी शिकायत उसने पुलिस को दी है.

ये भी पढ़िए:सिरसा के बलजिंदर सिंह बने भारतीय सेना में अफसर, बेटे की उपलब्धि पर पिता हुए भावुक

वहीं थाना शहर प्रभारी रविन्द्र कुमार ने बताया कि कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना काल के दौरान पिछले 2 महीने में 18 से 19 मामले अकेले थाना शहर में दर्ज किए गए है. उन्होंने बताया कि पीड़िता की शिकायत दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच की जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details