भिवानी: नगर परिषद ने स्वच्छता अभियान तेज कर दिया है. नगर परिषद और पीडब्ल्यूडी विभाग ने शहर के सीवरेज और नालियों की सफाई का काम शुरू कर दिया है. जिसकी कमान नगर परिषद के चेयरमैन संभाल रहे हैं. भिवानी नगर परिषद के चेयरमैन रण सिंह यादव ने स्वच्छता अभियान का जायजा लिया. इस दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
नगर परिषद के चेयरमैन रण सिंह यादव ने बताया कि नगर परिषद, जन स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग शहर की स्वच्छ करने में लगे हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस अभियान को 2 अक्टूबर से शुरू किया गया है. ये अभियान 17 अक्टूबर तक चलेगा.