भिवानी: लॉकडाउन में अब ऐसे व्यक्तियों के सामने भोजन की समस्या आने लग गई है, जिनका रोजगार छीन गया है. हालांकि सरकार ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि किसी को भी भूखा नहीं सोने देना है, खाने-पीने का हर सामान उपलब्ध करवाना है.
भिवानी की सभी सामाजिक संस्थाएं भी अब आगे आई हैं. सामाजिक संस्थाओं ने कच्चा राशन एकत्रित करके जेल में भिजवाया. जहां जेल के कैदी अब उस राशन का खाना तैयार करके दे रहे हैं. राशन का खाना बनाने के बाद जिला प्रशासन को दिया जा रहा है. जिसे प्रशासन जरूरत मंद लोगों को भिजवा रहा है.
भिवानी की सामाजिक संस्था शांति सेना प्रमुख और भिवानी पंचायत समिति इक्ट्ठी हो गई है. संस्थाओं ने आज कच्चा राशन लेकर जेलों में बनने के लिए दिया. जेल के कैदी इस राशन को स्वछता से बना रहे हैं. जेल में बन रहे राशन के के बारे में जेलर सत्यवान ने बताया कि सरकार के निर्देश आ चुके हैं जिला प्रशाशन के आदेश भी आ चुके हैं.
ये भी पढ़ें-सलाम: दिन-रात एक कर गरीबों के लिए खाना बना रही पलवल की महिलाएं