हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश - भिवानी स्वास्थ्य विभाग लिंग जांच गिरोह

भिवानी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यूपी के गाजियाबाद में छापेमारी कर लिंग जांच करते एक गिरोह पर्दाफाश किया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौके से एक महिला दलाल को मौके से गिरफ्तार किया है.

Bhiwani Health Department team caught the gender probe gang
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Nov 12, 2020, 1:14 PM IST

Updated : Nov 12, 2020, 2:18 PM IST

भिवानी: जिले की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यूपी के गाजियाबाद में छापेमारी कर लिंग जांच करते एक गिरोह पकड़ा. स्वास्थ्य विभाग को शिकायत मिली थी कि भिवानी की एक महिला दलाल के माध्यम से लिंग जांच की कार्रवाई को अंजाम दिया जाता है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने टीम का गठन कर एक महिला दलाल को मौके से गिरफ्तार किया है.

भिवानी की सीएमओ सपना गहलावत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर लिंग जांच के गिरोह को पकडऩे के लिए टीम का गठन किया गया था. बताया जा रहा है कि टीम के सदस्यों ने एक गर्भवती महिला को भी अपनी टीम में शामिल किया. जिसे दलाल महिला से मिलवाया गया. इस दौरान दलाल महिला ने टीम से 50 हजार रुपये पहले ले लिए. जिसके बाद टीम के सदस्य और गर्भवती महिला दलाल के साथ निकल गाजियाबाद के लिए निकल गए.

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया लिंग जांच गिरोह का पर्दाफाश

महिला दलाल उन्हें गाजियाबाद के सिटी अस्पताल ले गई. जहां गर्भवती महिला का सिटी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाया गया और महिला को बताया गया कि उसके पेट में पल रहा बच्चा लड़का है. इस दौरान टीम ने आरोपियों को दबोचने का प्रयास किया. लेकिन आरोपी वहां से फरार हो गए. टीम ने महिला दलाल को पुलिस की सहायता से पकड़ लिया.

ये भी पढ़ें:जिन 14 गांव में सीएम और डिप्टी सीएम ने प्रचार किया उनमें से 11 में हार गए योगेश्वर दत्त

सीएमओ डॉ. सपना गहलावत ने बताया कि छापेमारी के दौरान एक महिला दलाल को पकड़ा गया है. जिसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि ये गिरोह लंबे समय से लिंग जांच कर रहा था. उन्होंने बताया कि ये चिकित्सक दलाल के माध्यम से अल्ट्रासाउंड करते है और फिर बाद में गर्भवती महिला के पेट मे पल रहे बच्चे की भ्रूण हत्या कर देते है. सीएमओ ने बताया कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

Last Updated : Nov 12, 2020, 2:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details