भिवानी: प्रदेश में एक तरफ कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है. वहीं दूसरी तरफ सोशल मिडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है. सोशल मिडिया पर कुछ लोगों द्वारा अफवाहें फैलाने का काम किया जा रहा है. जिसके चलते लोगों में डर का माहौल बन रहा है. वहीं सोशल मिडिया पर अफवाहें और किसी विशेष धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही हैं. वहीं भिवानी में सोशल मिडिया पर अफवाह फैलाने का काम किया जा रहा है.
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिहं और सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक अफवाह फैलाई जा रही है. जिसमें बताया गया है कि एचबीएसई ने कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं के सभी बच्चों की फ्री में ऑनलाईन क्लास लगाने का निर्णय लिया है. साथ ही उनकी तीन महीने की स्कूल फीस माफ होगी. साथ ही विद्यार्थीयों से रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए 9812970370 नंबर भी दिया गया है. जो कि एक झूठी, भ्रामक ख़बर है. इस दौरान उन्होंने बच्चों से ऐसी अफवाहों से बचने के लिए कहा.
उन्होंने बताया कि सोशल मिडिया पर जो खबर फैलाई जा रही है. उसे बोर्ड का कार्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है. शिक्षा बोर्ड एस झूठी और भ्रामक ख़बर का खंडन करता है. उन्होंने कहा कि ऐसी झूठी और भ्रामक ख़बर फैलाने वालों के विरूद्ध पुलिस विभाग को उचित कार्रवाई करने बारे लिखा गया है.