हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

HBSE नहीं दे रहा ऑनलाइन क्लास, अध्यक्ष ने बताया अफवाह - latest hbse news bhiwanin

भिवानी में सोशल मीडिया पर एक अफवाह फैलाई जा रही है. जिसमें बताया गया है कि एचबीएसई ने कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं के सभी बच्चों की फ्री में ऑनलाईन क्लास लगाने का निर्णय लिया है. वहीं हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिहं ने इस अफवाह का खंडन किया है. साथ ही बच्चों से अपील की है कि ऐसे अफवाहों से बचें.

Bhiwani: HBSE president refutes rumors spreading social media
भिवानी: सोशल मीडिया फैलाई जा रही अफवाह का HBSE अध्यक्ष ने किया खंडन

By

Published : Apr 12, 2020, 7:12 PM IST

भिवानी: प्रदेश में एक तरफ कोरोना ने कहर बरपाया हुआ है. वहीं दूसरी तरफ सोशल मिडिया पर अफवाहों का बाजार गर्म है. सोशल मिडिया पर कुछ लोगों द्वारा अफवाहें फैलाने का काम किया जा रहा है. जिसके चलते लोगों में डर का माहौल बन रहा है. वहीं सोशल मिडिया पर अफवाहें और किसी विशेष धर्म के खिलाफ टिप्पणी करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही हैं. वहीं भिवानी में सोशल मिडिया पर अफवाह फैलाने का काम किया जा रहा है.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिहं और सचिव राजीव प्रसाद ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक अफवाह फैलाई जा रही है. जिसमें बताया गया है कि एचबीएसई ने कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं, 12वीं के सभी बच्चों की फ्री में ऑनलाईन क्लास लगाने का निर्णय लिया है. साथ ही उनकी तीन महीने की स्कूल फीस माफ होगी. साथ ही विद्यार्थीयों से रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए 9812970370 नंबर भी दिया गया है. जो कि एक झूठी, भ्रामक ख़बर है. इस दौरान उन्होंने बच्चों से ऐसी अफवाहों से बचने के लिए कहा.

उन्होंने बताया कि सोशल मिडिया पर जो खबर फैलाई जा रही है. उसे बोर्ड का कार्यालय द्वारा जारी नहीं किया गया है. शिक्षा बोर्ड एस झूठी और भ्रामक ख़बर का खंडन करता है. उन्होंने कहा कि ऐसी झूठी और भ्रामक ख़बर फैलाने वालों के विरूद्ध पुलिस विभाग को उचित कार्रवाई करने बारे लिखा गया है.

उन्होंने आगे बताया कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा वैबसाईट तैयार की गई है. जिसका लिंक बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट पर उपलब्ध है. जिसको गुगल प्ले स्टोर से भी डाऊनलोड करके 9वीं तथा 10वीं कक्षाओं में पढऩे वाले सभी विद्यार्थी घर बैठ कर ऑनलाईन पढ़ाई कर सकते हैं.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में जिला स्तर पर होगा कोरोना टेस्ट, 1 लाख से ज्यादा रैपिड टेस्टिंग किट खरीदने के आदेश

उन्होंने बताया कि विद्यार्थी, अविभावक और शिक्षक वर्ग सोशल मीडिया पर फैली झूठी ख़बरों पर ध्यान न दें. बोर्ड द्वारा जब भी ऐसी कोई योजना तैयार की जायेगी. उसके बारे में बोर्ड की अधिकारिक वैबसाईट और मीडिया के माध्यम से सूचना दी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details