भिवानी: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित भव्य समारोह में भिवानी जिले को स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर 3 अवॉर्ड प्रदान किए. जिनमें जिला भिवानी को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 (Swachh Survekshan Awards 2022) में देश भर में दूसरा स्थान, जिला परिषद भिवानी को ग्रामीण स्वच्छता सर्वेक्षण में पहला स्थान तथा बवानीखेड़ा फास्ट मूविंग कस्बा की श्रेणी में पुरस्कृत किया गया.
उपायुक्त भिवानी नरेश नरवाल ने जिले की तरफ से, कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भिवानी मनोज कुमार ने जिला परिषद की तरफ से और सचिव बवानीखेड़ा संदीप गर्ग और सन्नी शर्मा ने बवानीखेड़ कस्बा की ओर यह अवॉर्ड लिया. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने उपायुक्त नरेश नरवाल और कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद मनोज कुमार को यह अवॉर्ड दिया. बवानीखेड़ा कस्बे की तरफ से नगरपालिका के सचिव संदीप गर्ग, सफाई निरीक्षक संजय कुमार व स्वच्छ भारत मिशन के टीम लीडर शनि शर्मा ने यह पुरस्कार प्राप्त (cleanliness campaign in Bhiwani) किया.