भिवानी: प्रदेश कोरोना का कहर थमने का नाम नही ले रहा है. कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. जिसके चलते पूरे देश लॉकडाउन किया गाया है. लॉकडाउन के चलते लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं भिवानी में जिलाधीश अजय कुमार ने फसल अवशेष को जलाने पर प्रतिबंद लगाने के लिए जिला में धारा 144 लागू करने के आदेश जारी किए हैं. साथ ही धारा 144 के आदेशों की उल्लंघना करने वालों पर नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
जिलाधीश द्वारा जारी किए गए आदेशानुसार में बताया गया है कि रबी की फसल का कटाई का सीजन है. ऐसे में किसानों द्वारा फसल अवशेष जलाने की संभावना बनी रहती है. फसल अवशेष जलाने से भूमि की उर्वरा शक्ति कम हो जाती हैं. वहीं पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं. वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को भारी नुकसान पहुंचता है. इसके साथ-साथ मनुष्य के स्वास्थ्य, संपत्ति की हानि, तनाव,क्रोध तथा बाहरी जीवन खतरे में आ जाता है.