हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में कोरोना वायरस के 50 नए मामले सामने आए

भिवानी में कोरोना वायरस के 50 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद भिवानी में कोरोना मरीजों की संख्या 611 हो गई. वहीं कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या जिले में कोरोना के नए मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है.

bhiwani coronavirus update
भिवानी में कोरोना वायरस के 50 नए मामवले सामने आए

By

Published : Jul 9, 2020, 12:49 PM IST

भिवानी: जिले में कोरोना वायरस के 50 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद भिवानी में कोरोना मरीजों की संख्या 609 हो गई. वहीं कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 186 हो गई. जिले में कोरोना के नए मामले आने के बाद स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है.

कोरोना के नए मामलों में लोहड़ बाजार से 19, LIC कार्यालय से 04, नाथवास गाँव से 04, देवराला गाँव से 02, बवानीखेड़ा कसबे से 02, तोशाम से 02, मित्ताथल से 01, दिनोद गाँव से 01, गारनपुरा से 01, नया बाजार 02, मानना पाना से 02, सेक्टर-13 से 02, क्रिती नगर से 02, देव नगर से 02. रेलवे कॉलोनी से 01, GH से 01,पटेल नगर से 01शामिल है.

प्रदेश में एक तरफ कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ कोरोना वायरस के मरीजों के रिकवरी रेट में भी इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में फिलहाल कोरोना वायरस के मरीजों का रिकवरी रेट 75.47 प्रतिशत है. बुधवार को प्रदेश में 691 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले.

ये भी पढ़िए:अपना कुनबा संभाले कांग्रेस, अपने 30 विधायकों को साथ बैठाकर दिखाएं हुड्डा- दुष्यंत

इन मरीजों के मिलने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 4302 हो गया है. वहीं बुधवार को प्रदेश में 461 मरीज रिकवर हुए. इन मरीजों के ठीक होने के बाद प्रदेश में रिकवर मरीजों का आंकड़ा 14,106 हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details