भिवानी: जिले में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि जिले में मंगलवार दोपहर तक कोरोना वायरस के 29 नए मामले सामने आए. वहीं 24 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया.
उन्होंने बताया कि नए मामलों में 13 लोहड बाजार से, तीन बर्तन बाजार, एक सैक्टर-23, दो सैक्टर-13, दो जूई, 2 ईएसआई डिस्पैंसरी रेलवे कॉलोनी, चार मनान पाना, एक एमसी कॉलोनी और एक नया बाजार से मामले सामने आए हैं. उन्होंने बताया कि जिले में नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस मरीजों की संख्या 541 हो गई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या 137 हो गई है.