हरियाणा

haryana

ETV Bharat / city

भिवानी में रविवार दोपहर तक कोरोना के 17 नए मामले सामने आए, 11 हुए ठीक

भिवानी में रविवार दोपहर तक कोरोना वायरस के 17 नए मामले सामने आए. जिसके बाद कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 145 हो गई. वहीं रविवार को जिले में 11 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिया गया.

bhiwani coronavirus update
भिवानी में रविवार दोपहर तक कोरोना के 17 नए मामले सामने आए. 11 स्वस्थ हुए

By

Published : Jul 5, 2020, 4:43 PM IST

भिवानी: सीएमओ डॉ. जितेंद्र कादयान ने बताया कि रविवार को जिला में कोरोना के 11 मरीजों के स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. वहीं रविवार को कोरोना के 17 नए मामले सामने आए. जिनमें एक सैक्टर 13 से, दो सैक्टर-13 न्यू हाउसिंग बोर्ड से, एक ईएसआई डिस्पेंसरी से, एक एमसी कॉलोनी से मामला सामने आया.

वहीं एक बिचला बाजार से, एक गांव जूई खुर्द से, दो एक्सिस बैंक महम गेट से, एक आईसीआईसीआई बैंक से, एक भारद्वाज नर्सिगं होम पुराना बस स्टैंड के सामने से, एक ब्रह्मा कॉलोनी से, एक देवनगर से, एक बीटीएम लाईन से, एक डीसी कालोनी से, एक गांव कालुवास से और एक गांव नरसिंगवास जिला दादरी से है.

भिवानी में रविवार दोपहर तक कोरोना के 17 नए मामले सामने आए. 11 स्वस्थ हुए

उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 496 हो चुकी है, जिसमें से 348 ठीक हो चुके है. फिलहाल जिले में कोरोना के 145 एक्टिव केस हैं. रविवार को जिले से 200 सैंपल लिए गए. सीएमओ ने बताया कि अगर कोई भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति अपने घर पर होम आइसोलेट नहीं रह सकता तो उसे घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है उसे विभाग द्वारा बनाये गए कोविड केयर सैंटर में रखा जायेगा.

ये भी पढ़िए: बरोदा उपचुनाव से पहले सीएम का बड़ा दांव, 13 गांवों में 24 घंटे बिजली का ऐलान

सिविल सर्जन ने जिलेवासियों को ये भी आश्वासन दिया कि होम आइसोलेट किए गए किसी भी मरीज को किसी भी प्रकार की कोई भी परेशानी नहीं आने दी जायेगी. बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. वहीं प्रदेश में कोरोना के रिकवरी रेट में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details